CG NEWS : जमीन का कब्जा दिलाने की जल्दबाजी में अपनी ही बनाई सड़क को खोद दिया
Chhattisgarh news
भिलाई में एक अजीबो गरीब मामला सामने निकल कर आया है, जहाँ अधिकारियों की निर्माण कार्य और प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे है, भिलाई नगर निगम के अधिकारियों ने एक जमीन मालिक को उसकी जमीन का कब्जा दिलाने की जल्दबाजी में अपनी ही बनाई सड़क को खोद दिया, उस पर तार फेंसिंग करवा दी।
जानकारी के अनुसार मामला भिलाई नगर निगम के जोन-1 के जुनवानी रोड विवेकानंद नगर कोहका भिलाई वार्ड नंबर 7 का है। यहां मस्जिद से कुछ पहले मेन सड़क को जोड़ती हुई निगम की एक डामर रोड है।
जो कि विवेकानंद नगर रोड को जोड़ती है। कबीरधाम जिले की निवासी किरण सिंह ठाकुर ने अतरिक्त तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया था कि निगम की सड़क उसकी जमीन पर बनी है। इसलिए उसे उसका कब्जा दिलाया जाए।
जब शिकायत हुई, तो गलती का अहसास होने पर अधिकारियों ने रातों-रात उस तार फेंसिंग को हटाकर नई सड़क बना दिया। अब निगम आयुक्त ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त तहसीलदार ने मामले की सुनवाई करते हुए निगम आयुक्त को पत्र लिखा कि खसरा नंबर 1890 का कुछ भाग किरण सिंह के नाम पर है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र 2024 : 22 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
इस मामले में निगम आयुक्त देवेश ध्रुव का कहना है कि, उनके संज्ञान में ऐसा प्रकरण आया है। जोन आयुक्त ने पहले सड़क को उखाड़ा फिर बना दिया है।
सड़क को दोबारा किस मद से बनाया गया और उखाड़ने से पहले किसकी परमीशन ली गई, इसकी जांच की जाएगी। उसके बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
JOB ALERT 2024 : मैनेजमेंट ट्रेनी के 164 रिक्त पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन