CG NEWS : भगवान कृष्ण की मूर्ति को किया खंडित, स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश

0
39
Statue of Lord Shri Krishna broken in Raipur, Hindu community showed anger
Statue of Lord Shri Krishna broken in Raipur, Hindu community showed anger

CG NEWS : भगवान कृष्ण की मूर्ति को किया खंडित, स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा Kharora के फरहदा गांव में असामाजिक तत्वों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति और गोवर्धन पर्वत को खंडित कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को बड़े पत्थर से तोड़ा है। जिससे कृष्ण भगवान की सिर गायब हो गई।

ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए रात में ही 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। जिससे गांव में शांति बने रहे। मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और देर रात विरोध जताते रहे।

Chhattisgarh Politics : कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मिला बड़ा ऑफर

इस दौरान पुलिस भीड़ को समझाती रही। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों की मांग थी कि मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बलौदाबाजार में 20 जून तक बढ़ा दी गई धारा 144

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here