भीषण गर्मी की मार अब फल-सब्जियों की कीमतों पर, प्रदेश भर में डबल हुए सब्जियों के दाम

0
32
CG: Vegetable prices double
CG: Vegetable prices double

भीषण गर्मी की मार अब फल-सब्जियों की कीमतों पर, प्रदेश भर में डबल हुए सब्जियों के दाम

Chhattisgarh news

व्यापारियों के मुताबिक आलू, प्याज या टमाटर के दाम भी अब दोगुने हो गए हैं. सोमवार को रिटेल बाजार में टमाटर 60-70 रुपए प्रति किलो बिका. वहीं, अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं.

इस बार मानसून का भी कुछ खास प्रभाव अभी तक नहीं दिख रहा है. इस वजह से सब्जियों का उत्पादन व उसकी आवक भी बाजार में कम हो गई है.

राजधानी रायपुर में रोजाना जितनी सब्जियां मंगाई जा रही हैं, लेकिन अब जून के अंत तक बारिश नहीं होने से उसका भी संकट मंडराने लगा है.

इन दिनों राजधानी सहित प्रदेश में नासिक, बंगलुरू से ज्यादातर हरी सब्जियों की आवक बनी हुई है. मानसून आने के बाद भी सब्जियों के दाम कम होने के आसार नहीं है.

यानी लोगों का हरी सब्जियां महंगी कीमत पर ही खरीदनी पड़ेंगी. पिछले एक हफ्ते में कई सब्जियों के दाम करीब-करीब डबल हो गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है.

CG NEWS : आरंग मोब लीचिंग का मामला, तीसरे युवक ने तोड़ा दम, जांच में 14 अफसर शामिल पर हाथ अब भी खाली

जो उपज रहा है, वह खेतों से मंडियों में नहीं पहुंच रही हैं. बढ़ते तापमान के कारण अधिकांश खेतों में सब्जियों की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे आवक प्रभावित हुई है.

सोमवार को सब्जियों के दाम

लहसून थोक में 160-200 रुपए किलो

धनिया 70-80 रुपए किलो

अदरक थोक में 100-120 रुपए किलो

बंध गोभी 60 रुपए किलो

पालक 60 रुपए प्रति किलो

बैंगन 60-70 रुपए किलो

लौकी 50 रुपए किलो

गोभी 60-80 रुपए प्रति किलो

खीरा 40 रुपए किलो

हरी मिर्च 70-80 रुपए प्रति किलो

तोरई 60-70 रुपए किलो

शिमला मिर्च 60-70 रुपए किलो

टमाटर 60-70 रुपए किलो

परवल 80-90 रुपए किलो

करेला 80-90 रुपए किलो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here