CG NEWS : हाथियों के उत्पात से हुए बेघर हुए 24 परिवार, बस्ती में दहशत

0
32
CG NEWS: 24 families rendered homeless due to elephant violence, panic in the colony
CG NEWS: 24 families rendered homeless due to elephant violence, panic in the colony

CG NEWS : हाथियों के उत्पात से हुए बेघर हुए 24 परिवार, बस्ती में दहशत

Chhattisgarh news

सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में 13 हाथियों का आतंक जारी है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान हुआ है. दर्जनों घरों को तोड़कर हाथियों ने क्षति पहुंचाई है, जिससे पहाड़ी कोरवाओं के बस्ती में दहशत फैल गई है.

बीती रात, मोहनाडीहारी उड़मकेला में पहाड़ी कोरवाओं की बस्ती में 13 हाथियों ने तबाही मचाई. अपनी जान बचाने के लिए लोग भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. पहाड़ी कोरवाओं को उड़मकेला आश्रम में शरण लेनी पड़ी, जहां उन्होंने रात बिताई.

वन विभाग ने स्थिति को देखते हुए मुनादी की है, जिससे लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को सतर्क रहने और हाथियों के निकट नहीं जाने की सलाह दी है.

सस्ती शराब पीने वाले लोगों से नेता ने की खास अपील

यह घटना सरगुजा में हाथियों के आतंक का ताजा उदाहरण है, जिससे स्थानीय निवासियों को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की कोशिशों के बावजूद हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here