अर्ध नग्न हालत में लाखों की जेवर समेत नकदी ले उड़े चड्डी गैंग, सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद, देखे वीडियो

0
64
Chaddi Gang took away cash along with jewelery worth lakhs in semi-nude condition, watch video captured in CCTV footage
Chaddi Gang took away cash along with jewelery worth lakhs in semi-nude condition, watch video captured in CCTV footage

अर्ध नग्न हालत में लाखों की जेवर समेत नकदी ले उड़े चड्डी गैंग, सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद, देखे वीडियो

Chhattisgarh news / Raipur news

राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में बीते 4 जून की रात चोरों ने एक ज्वेलरी दूकान से लाखों की जेवर समेत नकदी ले उड़े थे. इस घटना को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है, लेकिन टिकरापारा पुलिस के हाथ अब भी खाली है.

इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर अर्ध नग्न हालत में दिख रहे है. आशंका जताई गई है की चोर ‘चड्डी गैंग’ के हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, कमल विहार गेट-1 स्थित प्रभुचंदा ज्वेलर्स के संचालक कमल बघेल की दुकान में चोरी हुई है. पीड़ित दूकान संचालक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गुरुवार 5 जून की सुबह उन्हें मकान मालिक ने दुकान के शटर का ताला टूटे होने के साथ शटर ऊपर उठे होने की जानकारी दी. जब कमल बघेल ने दुकान के भीतर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।

कैश काउंटर, डिसप्ले और बाक्स में रखे 10 लाख से ज्यादा कीमत के जेवर के साथ करीब 20 हजार रूपये नकदी गायब मिला. चोर दुकान में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे चोरी कर अपने साथ ले गए, लेकिन फुटेज सेव हो गया था।

चोरी की शिकायत के बाद जब पोलिस ने आसपास की दूकान में में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उन्हें कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसमें चोर कैद हो गए हैं.

फुटेज में एक चोर के हाथ में सब्बल दिख रहा है. इसके साथ ही एक अन्य चोर के हाथ में चाकूनुमा हथियार और दो अन्य चोरों के हाथ में पत्थर रखा है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के वक्त सभी चोर अर्धनंग हालत में थे, जिसे देख कर पुलिस ने आशंका जताई है कि इस चोरी के पीछे चड्डी गैंग का हाथ हो सकता है. मामले में पुलिस बीते एक महीने से चोरो की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब भी उनके हाथ खाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here