भाजपा की महिला पार्षद को घर से निकाल धक्का देकर सड़क पर घसीटा, वायरल हो रहा वीडियो
Chhattsigarh news
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर महिलाओं और पार्षद के बीच विवाद का मामला सामने आया है. अतिक्रमण हटाने पर महिलाओं ने भाजपा की महिला पार्षद को घर से निकाल धक्का देकर सड़क पर घसीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस मामले में पार्षद की शिकायत पर गुरुर पुलिस चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है.
यह मामला गुरुर का है. बताया जा रहा कि अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करने पर व्यापारी संघ की महिलाएं आक्रोशित हो गई. महिलाओं ने नगर के वार्ड नंबर 4 की पार्षद भाजपा नेत्री कुंती सिन्हा महिला पार्षद को उसके घर से निकाला और जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद कुछ महिलाओं ने सड़क पर ही पार्षद को घसीटने लगा. पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.