प्रदेशभर में डायरिया के 10 हजार से ज्यादा मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

0
39
1700 people are still dying every week due to Covid worldwide
1700 people are still dying every week due to Covid worldwide

प्रदेशभर में डायरिया के 10 हजार से ज्यादा मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में लगातार डायरिया अपना पैर पसार रहा. प्रदेशभर में डायरिया के 10 हजार 8 सौ 30 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बीजापुर में सबसे ज्यादा 1306 मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में एक हजार 36 मरीजों की पुष्टि हुई है.

वहीं डायरिया से अब तक पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है. chhattisgarh news डायरिया के प्रकोप से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा,

मौसमी बीमारियों की रोकथाम और उचित इलाज के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं. सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है. जहां-जहां डायरिया के मरीज़ मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पर नियंत्रण पाया है.

डायरिया से कैसे करें बचाव, जाने क्या है लक्षण

इलाज के लिए तमाम व्यवस्था कर दी गई है.

बीजापुर जिले में 1306

रायपुर जिले में 1036

कांकेर जिले में 919

बलौदाबाजार जिले में 742

दुर्ग जिले में 678

दंतेवाड़ा में 637

धमतरी जिले में 630

बस्तर जिले में 618

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here