CG NEWS : पत्नी ने पी ज्यादा शराब, पति ने की पत्नी की पिटाई, हुई मौत

0
33
Chhattisgarh: Husband lost his temper after seeing his wife drunk, brutally murdered her
Chhattisgarh: Husband lost his temper after seeing his wife drunk, brutally murdered her

CG NEWS : पत्नी ने पी ज्यादा शराब, पति ने की पत्नी की पिटाई, हुई मौत

Chhattisgarh news

रायगढ़ जिले में पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। महिला ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी। इस बात से पति नाराज हो गया। पति ने घर में रखे डंडे से पत्नी की पिटाई कर दी। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि घियारमुड़ा में रहने वाला जेठूराम पहले पत्नी शिवरात्रि के साथ खुद भी शराब पिया और फिर कहीं घूमने निकल गया था। वापस आने पर पत्नी शिवरात्रि ने और ज्यादा शराब पी ली।

जिसे देख वह गुस्सा हो गया और डंडे से उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद मृतका शिवरात्रि के चचेरे भाई शिवा मांझी को आरोपी ने फोन कर बताया कि शराब पीने की बात को लेकर उसने मारपीट की थी।

जिससे पत्नी की मौत हो गई। शिवा जब अपनी बहन के घर पहुंचा तो उसका शव वहां पड़ा था। शिवा ने बताया कि बहन के कमर में चोट के निशान थे।  लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि डंडे से पिटाई के बाद महिला का इलाज नहीं कराया गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here