रायपुर में एमएससी की छात्रा लापता, पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

0
1
MSc student missing in Raipur, father makes serious allegations against hostel management
MSc student missing in Raipur, father makes serious allegations against hostel management

रायपुर में एमएससी की छात्रा लापता, पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Chhattisgarh news

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक एमएससी की छात्रा लापता हो गई है। छात्रा रवि शंकर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी, लेकिन अचानक 7 दिसंबर से वह हॉस्टल से गायब हो गई। घटना के बाद छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने अपना मोबाइल अपने हॉस्टल के कमरे में ही छोड़ दिया था, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है। लापता होने के बाद, छात्रा के पिता ने कई बार पुलिस से मदद की अपील की, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण पिता बेहद परेशान हो गए हैं।

हालात के बाद, छात्रा के पिता ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के साथ जाकर एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि हॉस्टल प्रबंधन गोल-मोल जवाब दे रहा है और इस मामले में सहयोग नहीं कर रहा है, जिससे मामले की जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है।

CG NEWS : पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

छात्रा की गुमशुदगी के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं और परिवारवाले उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी। इस घटना ने शहर में सुरक्षा और हॉस्टल प्रबंधन की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा को जन्म दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here