New Year मनाने गंगरेल जाने की है तैयारी तो पहले पढ़े ये खबर

0
28
If you are planning to go to Gangrel to celebrate New Year then read this news first
If you are planning to go to Gangrel to celebrate New Year then read this news first

New Year मनाने गंगरेल जाने की है तैयारी तो पहले पढ़े ये खबर

Chhattisgarh News

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार धमतरी पुलिस यातायात द्वारा नववर्ष उत्सव के दौरान गंगरेल डेम घुमने आने वाले पर्यटको के लिए सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए वाहनों के पार्किंग हेतु निम्न स्थान चिन्हित किया गया है:- रायपुर की ओर से आने वाले पर्यटक अंबेडकर चौक से होकर गोकुलपुर चौक, लक्ष्मी निवास, कर्मा चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, रूद्री चौक से गंगरेल की ओर आयेगें। नगरी, बोरई की ओर से आने वाले पर्यटक दानीटोला, नहरनाका बाईपास से होकर रूद्री चौक से गंगरेल की ओर आयेगें जिनके वाहनों के लिए

पार्किंग 01-: वर्कशॉप चारपहियां अन्य वाहन पार्किंग

पार्किंग 02-: पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग

पार्किंग 03-: ग्रीन एडवेंचर रिसार्ट बाईक पार्किंग

पार्किंग 04-: पुलिस चौकी के पीछे (शीतला मंदिर के पास) बाईक पार्किंग

पार्किंग 05-: मोटल जाने के सामने चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग रहेगा।

साथ ही कांकेर की ओर से आने वाले पर्यटक पुरूर से, शांतिपुर, सोरम से भटगॉव होकर खिड़की टोला डांगीमाचा से गंगरेल आयेगें, जिनके वाहनों के लिए पार्किंग 07 मानव वन के आगे ओपन एरिया चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग पार्किंग 06 अंगोरमोती मंदिर के प्रवेश द्वार के पास खाली जगह चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग किया जा सकता है। दिनांक 31.12.24 एवं 01.01.25 को पर्यटको की भीड़ अत्यधिक होने से मार्ग को वन-वे किया जावेगा।

थर्टी फर्स्ट मनाने गंगरेल पहुंच रहे हैं तो पढ़ें ये खबर
dhamtari gangrel dam plan route for traffic and parking

पर्यटकगण गंगरेल डेम पहुचने के बाद वापस जाने के लिए मानव वन से डांगीमाचा डांगीमाचा चौक से दाहिने-भटगांव होते हुए – गोकुलपुर चौक निकल कर आगे जायेगें। यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित किये गये पार्किंग व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

 BOLDESCAPE 3-4 Persons Camping Tent, Waterproof for Adults - Spacious Outdoor Tent House for Camping. Durable Tent House for Camping, Perfect for Your Next Adventure
बोल्डस्केप 3-4 व्यक्तियों के लिए कैम्पिंग टेंट, वयस्कों के लिए वाटरप्रूफ – कैम्पिंग के लिए आउटडोर टेंट हाउस। कैम्पिंग के लिए टिकाऊ टेंट हाउस, आपके अगले एडवेंचर के लिए बिल्कुल सही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here