7वीं मंजिल की छत ढही : रायपुर में Avinash Elegance के खिलाफ जल्द कार्रवाई
Chhattisgarh News
रायपुर। तेलीबांधा वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स अविनाश एलीगेंस में हुए बड़े हादसे के बाद एक और खुलासा हुआ है. यहां 24 अक्टूबर को भी एक हादसा हो चुका है जिसमें एक युवती की मौत हो चुकी है. वहीं 11 जनवरी को हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है. अब खबर है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की तैयारी है.
लेकिन सवाल ये है कि जब 24 अक्टूबर को हादसे में युवती की मौत हो चुकी है कि तो फिर यहां मजदूरों की जान से खिलवाड़ क्यों किया गया.तेलीबांधा स्थित Avinash Elegance में 11 जनवरी को स्लैब और लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से मृत दोनों मजदूरों रहमत बेग खान करहीबाजार बलौदाबाजार और रामदास पंडो बलरामपुर के शव का पीएम कराया गया.
CG JOBS 2025 : रायपुर में वॉक इन इंटरव्यू, सैलरी 35 हजार
ऊंचाई से गिरने और मलबे में दबने से आई चोटों के कारण उनकी मौत हुई. जबकि छह मजदूरों का इलाज अभी जारी है. खबर है कि इसी कॉम्प्लेक्स में 24 अक्टूबर को भी हादसा हुआ था. जिसमें 19 साल की मजदूर युवती कौशिल्या साहू पिता बेनूधर साहू निवासी थरगांव बिलाईगढ़ की छठवें माले से गिरने से मौत हुई थी.