CG Politics : कांग्रेस में निष्कासन का दौर जारी, निकाले गए त्रिलोक श्रीवास

0
26
CG Politics: Round of expulsions continues in Congress, Trilok Srivas expelled
CG Politics: Round of expulsions continues in Congress, Trilok Srivas expelled

CG Politics : कांग्रेस में निष्कासन का दौर जारी, निकाले गए त्रिलोक श्रीवास

Chhattisgarh news

बिलासपुर। बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी त्रिलोक श्रीवास को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। निष्कासन का मुख्य कारण श्रीवास द्वारा कथित रूप से की गई पार्टी विरोधी गतिविधियां हैं।

जिला पंचायत बिलासपुर क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना कनेरी ने शिकायत की थी कि श्रीवास ने अपनी पत्नी स्मृति श्रीवास को उनके खिलाफ चुनाव में उतारा और प्रचार किया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 1 और 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों सुनीता सत्येन्द्र कौशिक और झगरराम सूर्यवंशी ने भी श्रीवास के खिलाफ शिकायत की थी।

केशरवानी के अनुसार, श्रीवास ने वार्ड क्रमांक 68 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध अपनी बहू योगिता श्रीवास को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया था। 3 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उनके निष्कासन का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here