CG NEWS : अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, साजिश के तहत बुलाया
Chhattisgarh News
बिलासपुर। बिलासपुर में 3 युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसे मरा समझकर खून से लथपथ खेत में फेंक कर भाग निकले। युवक पूरी रात घायल हालत में तड़पता रहा। सुबह लोगों ने देखकर पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, लोरमी निवासी सलमान अली रविवार को अपने दोस्तों के साथ कोटा आया था।
जहां काम निपटाने के बाद लौटते समय गोबरपाट में रुक गए। इस दौरान दोस्तों ने उसे साथ में शराब पिलाई। देर रात तक युवक शराब पीते बैठे थे।बताया जा रहा है कि, शराब पीने के दौरान ही सलमान अली से उसके दोस्त बिट्टू वैष्णव व राकेश जायसवाल समेत अन्य ने विवाद किया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्तों ने मिलकर सलमान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वो खून से लथपथ होकर घायल हो गया।
इस दौरान उसे मरा समझकर हमलावर युवक उसे खेत में फेंक कर भाग गए।
CG JOBS 2025 : कल 34 पदों पर भरे जाएंगे आवेदन, नौकरी पाने का मौका
इस बीच सलमान अली पूरी रात घायल स्थिति में खेत में पड़ा रहा और दर्द से कराहते रहा। सोमवार की सुबह लोगों ने खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि, सलमान और उसके दोस्तों के साथ पुरानी रंजिश थी। इसी पुराने विवाद को लेकर उसके दोस्तों ने उसे मारने की साजिश रची, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद का कारण क्या था। पुलिस घायल युवक से पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश में जुट गई है।