रायपुर में खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें, आरंग क्षेत्र फिर विवाद में
Chhattisgarh News
रायपुर। रायपुर जिले में अंततः 7 नई शराब दुकानों के लिए रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन ने इच्छुक भवन/परिसर मालिकों से दुकान खोलने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी हैं। इन दुकानों में से 5 दुकानें आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में खुलेंगी, जो पहले भी शराब दुकान खोलने की खबर पर विरोध और आंदोलन देख चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खौली, पलौद और नया रायपुर सेक्टर-9 में कंपोजिट देशी मदिरा दुकान, जबकि भैंसा और समोदा में कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकान खोली जाएगी। इसके अलावा ग्राम टेमरी में एक विदेशी और दोदेखुर्द में देशी शराब दुकान खोली जाएगी।
10 जून को कलेक्टर (आबकारी) कार्यालय द्वारा जारी निविदा में 2 जून को आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश का हवाला दिया गया है। इच्छुक आवेदकों को अपने दस्तावेज और दरें सीलबंद लिफाफे में 2 जुलाई तक जमा करनी होंगी, और उसी दिन निविदाएं खोली जाएंगी।
इस सरकारी फैसले पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “31 मई को सुशासन तिहार मनाने के बाद अब प्रशासन कुशासन उत्सव शुरू कर रहा है।”