Breaking : ED ने कांग्रेस कार्यालय भवन और कवासी लखमा की संपत्ति अटैच की

0
6
Breaking: ED attaches Congress office building and property of Kawasi Lakhma
Breaking: ED attaches Congress office building and property of Kawasi Lakhma

Breaking : ED ने कांग्रेस कार्यालय भवन और कवासी लखमा की संपत्ति अटैच की

Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आयी है। शराब घोटाले में सुकमा कांग्रेस कार्यालय भवन अटैच कर दिया गया है।

शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की संपत्ति अटैच की गई है। लखमा के बेटे हरीश की 6 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी अटैच कर दी गई है। देश में ऐसा पहली बार है जब किसी पार्टी के कार्यालय को ईडी ने अटैच किया है।

आपको बता दें कि ईडी की जांच में यह तथ्य आया है कि हरीश लखमा ने आबकारी घोटाले से प्राप्त काले धन का निवेश अचल संपत्तियों में किया था। अटैच की गई संपत्तियों में सुकमा स्थित बहुमूल्य भूमि, भवन, और बैंक खातों में जमा राशि भी शामिल है। जिसे ईडी ने जब्त किया है।गौरतलब है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस के आदिवासी नेता कवासी लखमा आबकारी घोटाले में गिरफ्तार होकर पहले से ही जेल में बंद हैं। उनके बेटे हरीश लखमा की संपत्तियों पर की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। ईडी के अनुसार, हरीश लखमा पर अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल कर सरकारी शराब ठेकों और टेंडर प्रक्रिया में घोटाला करने के आरोप लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here