Big Breaking : रायपुर राजीव भवन में ED अफसरों की दबिश

0
32

Big Breaking : रायपुर राजीव भवन में ED अफसरों की दबिश

Chhattisgarh news

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम सोमवार दोपहर शंकर नगर स्थित पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। बताया गया कि इसमें शामिल अफसरों ने महामंत्री प्रशासन मलकीत सिंह गैदू से मुलाकात की, और उन्हें एक चालान की कॉपी सौंपी। इसमें सुकमा जिला कांग्रेस भवन के निर्माण को लेकर तथ्यों का उल्लेख है।

इस भवन के निर्माण में हुए खर्च को लेकर ईडी ने पीसीसी से लिखित में हिसाब भी मांगा था। यह हिसाब महामंत्री गैदू ने ही ईडी को सौंपा था।

यहां बता दें कि इस भवन को ईडी ने अटैच कर रखा है। ईडी के मुताबिक इस भवन का निर्माण कांग्रेस काल में हुए शराब घोटाले से प्राप्त राशि से किया गया था।

तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा की निगरानी में भवन का निर्माण हुआ था। कवासी इस समय ईडी की गिरफ्त में आने के बाद रायपुर जेल में हैं। ऐसी चर्चा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ईडी सुकमा के राजीव भवन को कुर्क कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here