CG NEWS : रायपुर के मेकाहारा और DKS हॉस्पिटल में भरे जाएंगे नए टेंडर
Chhattisgarh news
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (अंबेडकर अस्पताल) और सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल (डीकेएस) के कई प्रमुख टेंडर खत्म हो गए है और एक्सटेंशन पर चल रहे है.
इसमें सबसे प्रमुख किचन, लॉंड्री, डायलिसिस यूनिट और सफाई शामिल है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ये तमाम ठेके खत्म हो गए है और आचार संहिता होने के कारण एक्सटेंशन पर चल रहे थे.
लेकिन अब जल्द जनरल बॉडी की मीटिंग के बाद इस टेंडरों को लेकर फैसला होने वाला है.यही कारण है कि टेंडर Tender प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही इसमें शामिल होने वाले लोगों ने इसे लेने के लिए अपनी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
डीकेएस अस्पताल DKS Hospital में होने वाले तमाम ठेको का फैसला जनरल बॉडी की मीटिंग में होना है. जिसके बाद ये निर्णय लिया जाएगा कि इस बार अस्पताल में उक्त व्यव्यस्था मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए कैसे टेंडर प्रक्रिया पूरी करनी है.