बस्तर के बकावंड में मिला अज्ञात महिला का कंकाल : दहशत में ग्रामीण

0
42
Skeleton of unknown woman found in Bakavand of Bastar
Skeleton of unknown woman found in Bakavand of Bastar

बस्तर के बकावंड में मिला अज्ञात महिला का कंकाल : दहशत में ग्रामीण

Chhattisgarh news

बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के जुनावानी के जंगल में बोड़ा बीनने के लिए गए ग्रामीणों ने एक महिला का कंकाल देखा। घटना की जानकारी तेजी से गांव में फैलने के साथ ही पुलिस को मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात महिला के कंकाल को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं महिला के बारे में पतासाजी करने में जुट गई है। महिला के शव का फोटो सभी थाना, चौकी क्षेत्र में भेजा गया है, जिससे कि महिला की शिनाख्त हो सके।

बकावंड थाना प्रभारी छत्रपाल कंवर ने बताया कि बकावंड क्षेत्र के टियूसगुड़ा से जुनावानी जाने वाले कच्चे मार्ग में गांव के कुछ ग्रामीण बोड़ा निकालने के लिए गए हुए थे।

CG NEWS : संदिग्ध हालत में मिली लाश, पुलिस पर पिटाई का आरोप

जंगल में बोड़ा खोजने के दौरान जंगल झाडिय़ों के बीच में एक महिला का कंकाल देख ग्रामीण डर गए, जिसके बाद अपने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी।

महिला के कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का झुंड जंगल आ पहुंचा, वहीं पुलिस भी मामले की जानकारी मिलते ही आ पहुंची। शव को देखने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शव 9 से 10 दिन पुराना है, साथ ही महिला का शव पूरी तरह से सड़ गया है।

छत्तीसगढ़ में दो युवकों की दर्दनाक मौत, मॉब लिंचिंग की आशंका

amazon echo show 8 gen
amazon echo show 8 gen अमेज़न द्वारा इको शो गजेट किफ़ायती सस्ता और कॉम्पैक्ट अभी ख़रीदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here