बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर मिला इतना कैश की मंगवानी पड़ी मशीन, 18 घंटे चली थी ED की कार्यवाही

0
46
Manoj Agarwal, President of Bamleshwari Temple Trust and President of Rice Association, Manoj Agarwal
Manoj Agarwal, President of Bamleshwari Temple Trust and President of Rice Association, Manoj Agarwal

बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर मिला इतना कैश की मंगवानी पड़ी मशीन, 18 घंटे चली थी ED की कार्यवाही

Chhattisgarh news

राजनांदगांव । जिले के डोंगरगढ़ में शनिवार को बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल Manoj Agarwal के घर ED की कार्रवाई 18 घंटे तक चली।

शनिवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई रात 11 बजे तक चली। इसके बाद ED की टीम घर से कैश और दस्तावेज लेकर रवाना हो गई।  कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की टीम MH पासिंग और CG 04 पासिंग कार से अग्रवाल के डोंगरगढ़ और रायपुर स्थित घर पहुंची थी।

देर रात स्थानीय पुलिस के साथ 2 सील बंद बैग लेकर ED के अधिकारी रायपुर के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि मनोज अग्रवाल के घर से बरामद हुए रुपए गिनने के लिए टीम को 2 मशीनें मंगवानी पड़ी थीं।

मौसम अपडेट : प्रदेश के बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, जाने अन्य जिलों का हाल

ED राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को डोंगरगढ़ और रायपुर के खम्हारडीह स्थित आवास पर ED ने शनिवार सुबह 5 बजे कार्रवाई शुरू की थी। पूरे 18 घंटे चली कार्रवाई के दौरान दोनों ठिकानों पर कस्टम मिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले गए।

ये कार्रवाई रात 11 बजे तक चली। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि अग्रवाल के घर से कितनी रकम मिली है।

amazon echo show 8 gen
amazon echo show 8 gen अमेज़न द्वारा इको शो गजेट किफ़ायती सस्ता और कॉम्पैक्ट अभी ख़रीदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here