कोरबा : अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

0
38
Korba: Sensation in the area after burnt dead body of an unknown woman was found.
Korba: Sensation in the area after burnt dead body of an unknown woman was found.

कोरबा : अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

Chhattisgarh news

कोरबा : ग्राम रिसदी सोनपुरी कुसमुंडा खदान के पास अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुसमुंडा खदान क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर लाश मिलने का यह दूसरा मामला है। सुना स्थान होने के कारण अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आरोपित फरार होने में कामयाब हो जाते हैं ।

बस्तर के बकावंड में मिला अज्ञात महिला का कंकाल : दहशत में ग्रामीण

रविवार की सुबह – सुबह गांव के कुछ लोगों ने ग्राम रिसदी सोनपुरी के पास एक महिला की अधजली लाश देखी। जिसकी जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई ।

मामले की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है । ग्रामीणों की मदद से महिला के शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है । महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी।

माना जा रहा है कि किसी ने मिलने के लिए उसे ऐसे सुने स्थान में बुलाया होगा और विवाद होने की स्थिति में उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसे आग के हवाले करने की कोशिश की ।

मृतका के कपड़े मृतका के कपड़े अस्तव्यस्त अवस्था में मिले हैं, इसलिए इसे दुष्कर्म की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा। फिलहाल पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

amazon echo show 8 gen
amazon echo show 8 gen इको शो गजेट किफ़ायती सस्ता और कॉम्पैक्ट अभी ख़रीदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here