फर्जी अंकसूची के माध्यम से संविदा नौकरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
Chhatisgarh news
कांकेर पुलिस ने फर्जी अंकसूची के माध्यम से संविदा नौकरी करने वाले आरोपी कर्मचारी को गिरफ्त में लिया है। पुलिस के मुताबिक दो आरोपियों द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (उ.प्र.) के नाम से एमए एवं बीएड का अंकसूची बनवाया था।
इस मामले में सूरजपुर निवासी शिवनाथ साहू पिता धर्मपाल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अन्य दो आरोपी फरार – देवी प्रसाद साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी बरछा, पोस्ट लौदा, विकासखण्ड पथरिया जिला मुंगेली और नारायण प्रसाद प्रधान पिता वामदेव प्रधान उम्र 44 वर्ष निवासी रिसोरा व्हाया सरिया तह. बरमकेला बिलाईगढ़ पुलिस से शिकायत के बाद से फरार चल रहे है।