भाजपा की IT सेल के चीफ अमित मालवीय पर यौन शोषण के आरोप, RSS कार्यकर्ता पर 10 करोड़ रुपये का दायर किया मुकदमा
New delhi
पश्चिम बंगाल की सियासत में और भाजपा में भूचाल मचा हुआ है, क्योंकि भाजपा की IT सेल के चीफ अमित मालवीय पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। RSS नेता शांतनु सिन्हा ने एक पोस्ट लिखकर अमित मालवीय पर आरोप लगाए।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित मालवीय को पद से हटाने की मांग कर डाली।
बीजेपी के नेता और बीजेपी के आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने आरएसएस के एक सदस्य पर 10 करोड़ का मानहानी का मामला दायर किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि RSS के कार्यकर्ता सनतनु सिन्हा ने कुछ दिन पहले अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण में “संलिप्त” होने का आरोप लगाया था।
विधानसभा उपचुनाव : EC ने किया विधानसभा उपचुनाव का ऐलान
जिसके कुछ दिनों बाद, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख ने सोमवार को सनतनु सिन्हा पर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया।
वहीं कानूनी नोटिस में मालवीय ने सोशल मीडिया से सिन्हा के “झूठे और अपमानजनक” पोस्ट को हटाने की मांग की है।
इसके साथ ही आरोपों की प्रकृति अत्यंत आपत्तिजनक है, क्योंकि उनमें मेरे मुवक्किल पर कथित रूप से यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाया गया है।
नोटिस में लिखा है, “यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक है, जो अपने पेशेवर प्रोफ़ाइल के आधार पर एक सार्वजनिक व्यक्ति हैं।
Modi Oath Ceremony: PM मोदी को राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, मोदी मंत्रिमंडल में 23 राज्यों के मंत्री
सुप्रिया ने इतना तक कह दिया कि केंद्र में भाजपा की सरकार बने 24 घंटे भी नहीं हुए कि पार्टी के लोगों ने अपनी करतूतों से पार्टी को शर्मसार कर दिया।
वहीं आरोपों को झूठ और निराधार बताते हुए अमित मालवीय ने शांतनु सिन्हा पर मानहानि का केस कर दिया गया है, जिसमें 10 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक मामले में कोई बयान नहीं दिया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अमित मालवीय बंगाल की महिलाओं का यौन शोषण कहता है।
उसे फाइव स्टार होटलों में लड़कियां सप्लाई की जाती हैं और BJP नेताओं में होड़ लगी रहती है कि उसे सप्लाई कौन करेगा? अमित मालवीय की दरिंदगी को बेनकाब करने वाले शान्तनु सिन्हा पश्चिम बंगाल के BJP नेता राहुल सिन्हा के भाई हैं।
शान्तनु सिन्हा ABVP के सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में हिंदू संघ के प्रमुख हैं। शान्तनु सिन्हा का कहना है कि अमित मालवीय पर न केवल बंगाल के 5 सितारा होटलों में, बल्कि भाजपा के कार्यालय तक में महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा है।