CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, जारी हुआ दिशा निर्देश

0
45
CG NEWS: Preparations for municipal elections begin, guidelines issued
CG NEWS: Preparations for municipal elections begin, guidelines issued

CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, जारी हुआ दिशा निर्देश

Chhattisgarh news

विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. चुनाव से पहले प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में वार्डों का आबादी के हिसाब से परिसीमन किया जाएगा। ज्यादा आबादी वाले वार्डों के वोटर्स का नजदीक के कम आबादी वाले वार्डों में समायोजन किया जाएगा।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के नाम वार्डों के परिसीमन करने का आदेश जारी किया है.

इस आदेश में वार्डों के परिसीमन के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए गए है।

CG NEWS: Preparations for municipal elections begin, guidelines issued
CG NEWS: Preparations for municipal elections begin, guidelines issued

बता दें कि जनगणना निदेशालय द्वारा जनगणना 2011 के जनसंख्या संबंधी आंकड़ो के अनुसार प्रत्येक वार्डो की जनसंख्या में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए नये सिरे से वार्डो का परिसीमन किया जाएगा.

इसमें नगर पालिका क्षेत्र की कुल जनसंख्या, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की कुल संख्या को भी ध्यान में रखा जाएगा.

शासन ने सभी कलेक्टरों को नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन की कार्यवाही यथाशीघ्र सम्पन्न करने को कहा है, ताकि नगरीय निकाय चुनावों की समय-सीमा से पहले मतदाता सूची आदि तैयार किया जा सके।

amazon echo show 8 gen
amazon echo show 8 gen अमेज़न द्वारा इको शो गजेट किफ़ायती सस्ता और कॉम्पैक्ट अभी ख़रीदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here