
बलौदाबाजार जैतखाम मामले की पूरी अपडेट : सीएम बैठक, धारा 144 से लेकर अब क्या है परिस्थिति
Chhattisgarh news
बलौदा बाजार के गिरौदपुरी के महकोनी गांव में जैतखाम के साथ तोड़फोड़ किए जाने की घटना हुई थी, 15 मई की रात गिरौदपुरी में सतनामी समाज के तीर्थ स्थल ‘अमर गुफा’ के जैतखाम को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था जिसके बाद समाज के लोगों में धीर धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा था.
सतनामी समाज का प्रदर्शन सीबीआई जांच की मांग को लेकर था. हालांकि इस मामले में गृह मंत्री की ओर से न्यायिक जांच के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन समाज के लोग लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.

प्रदर्शन करने आये कई लोगों का कहना था कि पुलिस ने असली आरोपियों को नहीं पकड़ा है और वो दोषियों को बचा रही है. इसको लेकर आठ जून को कलेक्टर और समाज के लोगों के बीच बैठक हुई.

उसके बाद नौ जून को गृहमंत्री विजय शर्मा की ओर से घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए गए. इसके बाद समाज के लोगों ने 10 जून को दशहरा मैदान में प्रदर्शन की अनुमति मांगी, और इसी दिन 10 जून सोमवार को हालात और बिगड़ गए. पहले जिला कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में पत्थरबाजी की और फिर आग लगा दी.

गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया, 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा को देखते हुए बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गईं और पुलिस ने धारा 144 लगाकर भीड़ पर कंट्रोल किया. इस दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया.

सोशल मीडिया में लगातार वीडियो वायरल हो रहे है.
बलौदाबाजार के कलेक्टर और एसपी को भी सीएम हाउस तलब किए गए हैं। बता दें कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा घटना के बाद से दो बार बलौदाबाजार का दौरा कर चुके हैं। कल रात करीब करीब 1:30 बजे वे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। चर्चा है कि सरकार द्वारा बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी को हटाए जा सकते है।
जिला मुख्यालय में एक दिन पहले हुए उपद्रव के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने अपना जशपुर दौरा रद्द कर दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार हिंसा में घायल पुलिस जवान संदीप खलको के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खलको के बेहतर इलाज के लिए यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनीश सिंह ने अस्पताल का दौरा कर खलको की कुशलक्षेम पूछी।

सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग हो चुकी हैं। इस बैठक में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह विभाग के आला अफसरों के साथ रेंज आईजी अमरेश मिश्रा मौजूद हैं। इस मामले में सीएम ने सामाजिक संगठनों से भी चर्चा करके बलौदबाजार में शांति बनाए रखने की अपील की है।

सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड इको शो 8 (दूसरी पीढ़ी) – 8″ एचडी स्क्रीन, स्टीरियो साउंड और एलेक्सा के साथ हैंड्स-फ्री मनोरंजन वाला स्मार्ट स्पीकर