बलौदाबाजार जैतखाम मामले की पूरी अपडेट : सीएम बैठक, धारा 144 से लेकर अब क्या है परिस्थिति

0
80
balodabazar news 144, balodabazar burning, satnami samaj, Baloda Bazar Violence, chhattisgarh news, mantoraanews
balodabazar news 144, balodabazar burning, satnami samaj, Baloda Bazar Violence, chhattisgarh news, mantoraanews

बलौदाबाजार जैतखाम मामले की पूरी अपडेट : सीएम बैठक, धारा 144 से लेकर अब क्या है परिस्थिति

Chhattisgarh news

बलौदा बाजार के गिरौदपुरी के महकोनी गांव में जैतखाम के साथ तोड़फोड़ किए जाने की घटना हुई थी, 15 मई की रात गिरौदपुरी में सतनामी समाज के तीर्थ स्थल ‘अमर गुफा’ के जैतखाम को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था जिसके बाद समाज के लोगों में धीर धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा था.

सतनामी समाज का प्रदर्शन सीबीआई जांच की मांग को लेकर था. हालांकि इस मामले में गृह मंत्री की ओर से न्यायिक जांच के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन समाज के लोग लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.

Chhattisgarh satnami samaj
pc : aajtak

प्रदर्शन करने आये कई लोगों का कहना था कि पुलिस ने असली आरोपियों को नहीं पकड़ा है और वो दोषियों को बचा रही है. इसको लेकर आठ जून को कलेक्टर और समाज के लोगों के बीच बैठक हुई.

balodabajar jaitkham violence raipur satnami samaj
balodabajar jaitkham violence raipur satnami samaj

उसके बाद नौ जून को गृहमंत्री विजय शर्मा की ओर से घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए गए. इसके बाद समाज के लोगों ने 10 जून को दशहरा मैदान में प्रदर्शन की अनुमति मांगी, और इसी दिन 10 जून सोमवार को हालात और बिगड़ गए. पहले जिला कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में पत्थरबाजी की और फिर आग लगा दी.

balodabajar satnmai protest chhattisgarhnews
balodabajar satnmai protest chhattisgarhnews

गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया, 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा को देखते हुए बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गईं और पुलिस ने धारा 144 लगाकर भीड़ पर कंट्रोल किया. इस दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया.

balodabazar chhattisgarh jaitkham satnami protest
balodabazar chhattisgarh jaitkham satnami protest

सोशल मीडिया में लगातार वीडियो वायरल हो रहे है.

बलौदाबाजार के कलेक्‍टर और एसपी को भी सीएम हाउस तलब किए गए हैं। बता दें कि डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा घटना के बाद से दो बार बलौदाबाजार का दौरा कर चुके हैं। कल रात करीब करीब 1:30 बजे वे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। चर्चा है कि सरकार द्वारा बलौदाबाजार कलेक्‍टर और एसपी को हटाए जा सकते है।

जिला मुख्‍यालय में एक दिन पहले हुए उपद्रव के मामले में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने अपना जशपुर दौरा रद्द कर दिया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार हिंसा में घायल पुलिस जवान संदीप खलको के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खलको के बेहतर इलाज के लिए यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनीश सिंह ने अस्पताल का दौरा कर खलको की कुशलक्षेम पूछी।

chhattisgarh news balodabazar jaitkham protest section 144
Balodabazar हिंसा में घायल पुलिस जवान का आईजी और एसपी ने जाना हालचाल

सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग हो चुकी हैं। इस बैठक में डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह विभाग के आला अफसरों के साथ रेंज आईजी अमरेश मिश्रा मौजूद हैं। इस मामले में सीएम ने सामाजिक संगठनों से भी चर्चा करके बलौदबाजार में शांति बनाए रखने की अपील की है।

Certified Refurbished Echo Show 8 (2nd Gen) - Smart speaker with 8" HD screen, stereo sound & hands-free entertainment with Alexa (White) सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड इको शो 8 (दूसरी पीढ़ी) - 8" एचडी स्क्रीन, स्टीरियो साउंड और एलेक्सा के साथ हैंड्स-फ्री मनोरंजन वाला स्मार्ट स्पीकर (सफ़ेद)
Certified Refurbished Echo Show 8 (2nd Gen) – Smart speaker with 8″ HD screen, stereo sound & hands-free entertainment with Alexa (White)
सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड इको शो 8 (दूसरी पीढ़ी) – 8″ एचडी स्क्रीन, स्टीरियो साउंड और एलेक्सा के साथ हैंड्स-फ्री मनोरंजन वाला स्मार्ट स्पीकर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here