अयोध्या में बनेगा अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड, जुटेंगे दुनियाभर के 200 से ज्यादा जादूगर

0
64
A unique world record will be made in Ayodhya, more than 200 magicians from all over the world will gather.
A unique world record will be made in Ayodhya, more than 200 magicians from all over the world will gather.

अयोध्या में बनेगा अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड, जुटेंगे दुनियाभर के 200 से ज्यादा जादूगर

New Delhi

प्रभु श्रीराम के समक्ष दुनिया भर के जादूगर वर्ल्ड रिकार्ड के लिए यहां जुटेंगे। यह जादूगर 14 जुलाई को प्रात श्रृंगार आरती में रामलला का दर्शन करेंगे। इसके उपरांत श्रीरामजन्म भूमि परिसर में ही अपनी जादुई कला से एक साथ भगवा ध्वज लहराकर वैश्विक कीर्तिमान बनाएंगे।

यह जानकारी तीन अलग-अलग विधाओं में वैश्विक कीर्तिमान बनाने वाले कार्यक्रम के संयोजक जादूगर कुमार उर्फ इंजीनियर कुलदीप मिश्र ने देते हुए बताया कि भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के तत्वावधान में अयोध्या में दो दिवसीय जादू समागम 2024 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 13 व 14 जुलाई को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here