
टोकरी बनी एंबुलेंस, वायरल हुआ सूरजपुर का दर्दनाक वीडियो
Chhattisgarh News
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की असली स्थिति एक बार फिर सामने आई है। सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड में एक बुजुर्ग मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने पर परिजन मजबूरी में जुगाड़ पर उतरे। उन्होंने मरीज को टोकरी में बैठाकर मोटी लकड़ी से लटका दिया और डोली की तरह कंधों पर उठाकर करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहगीरों ने इसे रिकॉर्ड किया और अब इसे देखकर लोग स्वास्थ्य व्यवस्था की वास्तविक स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बातें सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं।
प्रदेश के दूर-दराज़ इलाकों से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रही हैं, जो स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हो रहा है, और यह सवाल आज भी बना हुआ है कि आखिर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था कब तक पहुंचेगी।

