5वीं बार शांतिवार्ता की अपील, माओवादियों ने जारी किया प्रेस नोट

0
14
CRPF DG and DGP Chhattisgarh on anti-naxalite operation conducted in Bijapur
vCRPF DG and DGP Chhattisgarh on anti-naxalite operation conducted in Bijapur

5वीं बार शांतिवार्ता की अपील, माओवादियों ने जारी किया प्रेस नोट

Chhattsigarh news

बीजापुर। बीजापुर में चलाए गए एंटी नक्शन ऑपरेशन पर CRPF के डीजी व DGP छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार से फिर शांतिवार्ता की अपील की है. माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी प्रवक्ता अभय ने कहा है कि शांति वार्ता के लिए केंद्र की मोदी सरकार तैयार हैं या नहीं, अपनी स्थिति स्पष्ट करे. बता दें कि माओवादी संगठन ने 5वीं बार शांतिवार्ता की अपील की है.

CG NEWS : घास जमीन को 1 करोड़ 15 लाख में बेचा, जाने क्या है पूरा मामला

माओवदी संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने कहा है कि शांति वार्ता के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आनी चाहिए. उनकी प्रतिक्रिया से ही स्पष्टता आएगी. उन्होंने कहा है कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर 26 माओवादी मारे गए हैं. माओवादी संगठन शांति वार्ता के लिए तैयार है. माओवादी संगठन हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की बात करेंगे, लेकिन माओवादियों के इलाके को 7 लाख से अधिक जवानों के घेरे रहने के कारण संगठन की बैठक करने में असमर्थ रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here