बलौदाबाजार जैतखाम केस : बिलासपुर में छिपे थे बलौदाबाजार में हिंसा करने वाले, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
Chhattisgarh news
बलौदाबाजार में विगत 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा के मामले में फरार संदिग्ध आरोपियों की प्रदेश के विभिन्न जिलों में तलाश की जा रही है। इसी सिलसिले में बिलासपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
बलौदाबाजार से एक पुलिस टीम डीएसपी के नेतृत्व में बिलासपुर पहुंची।
उसने सिविल लाइन थाना इलाके के मिनी बस्ती जरहाभाठा से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाशी ली है।
बलौदाबाजार जैतखाम मामले की पूरी अपडेट : सीएम बैठक, धारा 144 से लेकर अब क्या है परिस्थिति
जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार पुलिस ने कार व कलेक्टर, एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल बिलासपुर जिले के एक दर्जन से अधिक लोगों की पहचान की है। बता दें कि सीएम ने सख्त निर्देश दिए है कि बलौदाबाजार हिंसा में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, जला दिया कलेक्टर कार्यालय watch video