बलौदाबाजार जैतखाम केस : भीम क्रांतिवीर के संस्थापक की हुई गिरफ्तारी

0
51
Fierce protest by Satnami community burnt collector's office, watch video chhattisgarh news
Fierce protest by Satnami community burnt collector's office, watch video chhattisgarh news

बलौदाबाजार जैतखाम केस : भीम क्रांतिवीर के संस्थापक की हुई गिरफ्तारी

Chhattisgarh news

बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भीम क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को गिरफ़्तार किया है।

किशोर नवरंगे हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।बताया जा रहा है कि, किशोर नवरंगे के आह्वान पर ही प्रदेश भर के लोग बलौदबाज़ार पहुंचे थे और इसके बाद ही हिंसा हुई थी। हिंसा के बाद से ही कांग्रेस ने भी जांच के लिए प्रदर्शन किया था

kishor navrange
kishor navrange

बलौदाबाजार जैतखाम केस : बिलासपुर में छिपे थे बलौदाबाजार में हिंसा करने वाले, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस किशोर नवरंगे से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि, किशोर नवरंगे से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि, बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 132 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बलौदाबाजार में 20 जून तक बढ़ा दी गई धारा 144

जिनमे अलग अलग संगठन के 20 प्रमुख भी शामिल हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों में भीम रेजिमेंट के संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे और प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी भी शामिल हैं। बलौदा बाजार पुलिस ने कुल 7 टीमें बनायी है जो प्रदेश भर से आरोपियों कि पतासाजी में जुटी हुई हैं।

बलौदाबाजार जैतखाम मामले की पूरी अपडेट : सीएम बैठक, धारा 144 से लेकर अब क्या है परिस्थिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here