बलौदाबाजार जैतखाम केस : हिंसा के आरोपियों से होगी 12 करोड़ की वसूली

0
67
CG NEWS: Arang mob leaching case, third youth commits suicide, 14 officers involved in investigation but hands still empty
CG NEWS: Arang mob leaching case, third youth commits suicide, 14 officers involved in investigation but hands still empty

बलौदाबाजार जैतखाम केस : हिंसा के आरोपियों से होगी 12 करोड़ की वसूली

Chhattisgarh news

बलौदाबाजार पिछले महीने सतनामी समाज के आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने उग्र रूप ले लिया था और फिर पूरे परिसर में जमकर उत्पात मचाया गया था। भीड़ में शामिल तत्वों ने न सिर्फ वहां मौजूदा वाहनों में तोड़फोड़ की बल्कि जिला कलेक्टर और एसपी दफ्तर SP Office को भी आग के हवाले कर दिया था।

उन्होंने परिसर में खड़े चारपहिया और दुपहिया वाहनों में भी आग लगा दी थी। हालाँकि इसके बाद हरकत में आये पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को खदेड़ा और घटना के कुछ दिनों के भीतर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

बहरहाल इस पूरे घटना की गूँज न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में सुनाई दी। मामले में सत्ताधारी पक्ष भाजपा ने जहाँ कांग्रेस पर भीड़ को उकसाने और हिंसा कराने का आरोप लगाया तो वही विपक्ष ने इसकी जिम्मेदारी सरकार पर मढ़ते हुए उन्हें कानून-व्यवस्था सँभालने में नाकाम बताया। दोनों ही तरफ से जाँच दल का भी गठन किया गया था।

बलौदाबाजार जैतखाम केस : भीम क्रांतिवीर के संस्थापक की हुई गिरफ्तारी

वही अब इस पूरे मामले पर राज्य के खेल, युवा कल्याण मंत्री और क्षेत्रीय विधायक टंकराम वर्मा का बड़ा बयान आया हैं।

उन्होंने बताया हैं कि इस हिंसा और आगजनी में करीब 12 करोड़ रु से ज्यादा की संपत्तियों को नुकसान पहुँच हैं। मंत्री वर्मा ने कहा हैं कि, इस नुकसान की भरपाई उपद्रवी लोगों से होना चाहिए, एक ऐसा प्रावधान होना चाहिए की उपद्रवियों से भरपाई हो। मंत्री टांकराम वर्मा ने कहा कि वह इस पर अपनी बात राज्य सरकार के सामने रखेंगे।

बलौदाबाजार में 20 जून तक बढ़ा दी गई धारा 144

बलौदाबाजार जैतखाम केस : जैतखांभ की क्षतिग्रस्त का मामला, रिटायर्ड जज करेंगे न्यायिक जाँच

बलौदाबाजार जैतखाम केस : बिलासपुर में छिपे थे बलौदाबाजार में हिंसा करने वाले, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

बलौदाबाजार जैतखाम मामले की पूरी अपडेट : सीएम बैठक, धारा 144 से लेकर अब क्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here