Bastar Breaking : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

0
11
There will be no reservation in promotion in Chhattisgarh, GAD issued order
There will be no reservation in promotion in Chhattisgarh, GAD issued order

Bastar Breaking : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं. सुकमा के जंगलों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. इस मुठभेड में 2 जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं.

छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए है. वहीं, सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने कहा है कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में गोलीबारी अभी भी जारी है.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। सुकमा जिले के केरलापाल थाने क्षेत्र में नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की जानकारी पर 28 मार्च को जिला सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल नक्सल मोर्चे पर रवाना हुई थी।

Digital Skill Courses In Raipur : डिजिटल स्किल्स की दुनियाभर में बढ़ रही मांग, Arena Animation में युवाओं के लिए उपलब्ध खास कोर्सेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here