Bastar Weather : बस्तर संभाग में झमाझम बारिश का अलर्ट

0
4
weather update chhattisgarh weather news
weather update Weather update: Weather alert in chhattisgarh chhattisgarh weather news

Bastar Weather : बस्तर संभाग में झमाझम बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। प्रदेश में कभी बारिश हो रही है, तो कभी भीषण गर्मी पड़ रही है। दुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में जमकर बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बलौदाबजार समेत आस-पास के अन्य कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, लिए अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here