BIG BREAKING : अरविंद केजरीवाल मिली जमानत, BJP ने किया पलटवार
New Delhi
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंतरिम जमानत मिल गई है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘सत्यमेव जयते।’ हालांकि, वो अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की हाथ में तिरंगा लिए तस्वीर शेयर की है।दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसके बाद लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत पर 21 दिनों के लिए छोड़ने का आदेश दिया था. लोकसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद उन्होंने दो जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया था.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर कहा, ‘यह जांच एजेंसी और न्यायपालिका के बीच का फैसला है। अंतरिम जमानत का मतलब यह नहीं होती की आप अपराधमुक्त हो गए हैं।
एक बार न्यायालय का स्पष्ट निर्णय आने दीजिए। ये दिल्ली की जनता अच्छे से जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से शराब नीति में घोटाला किया है, चोरी की है। उसी तरह से यह नया स्कैम बिजली का है। जिसमें दिल्ली की जनता को लूटने की साजिश की जा रही है। दिल्ली की जनता को लूटना, उनकी जेब में डाका जालना आम आदमी पार्टी की जीत है, तो वे जश्म मनाएं।’