बीजापुर : पोटाकेबिन तारलागुडा में पढ़ने वाली छात्रा की इलाज के दौरान मौत

0
29
bastar news, chhattisgarhnews, bastarnews, narayanpurnews, jagdakpur, bijapur, sukma, mantoraanews
bastar news, chhattisgarhnews, bastarnews, narayanpurnews, jagdakpur, bijapur, sukma, mantoraanews

बीजापुर : पोटाकेबिन तारलागुडा में पढ़ने वाली छात्रा की इलाज के दौरान मौत

Chhattisgarh news

बालिका पोटाकेबिन तारलागुड़ा में दूसरी कक्षा में अध्यनरत एक मासूम बालिका की मौत हो गई। बताया जा रहा है की छात्रा मलेरिया से पीड़ित थी। उसका इलाज जगदलपुर के मेडिकल कालेज में चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार को मासूम ने दम तोड़ दिया।

विदित हो की जिले में कुल 34 बालक – बालिका पोटाकेबिन संचालित है जहाँ पर हजारों की संख्या में रहकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है ऐसे में पहले भी कई बार यहाँ पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं की बीमारी व कई कारणों से मौत हुई है।

कई बार अधीक्षको की लापरवाही से मौते हुई है तो कई बार अधीक्षकों ने समय रहते बच्चों को सही इलाज करवाकर उनकी जान भी बचाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here