बिलासपुर : दुकान में अवैध निर्माण का विरोध करने पहुंची मालकिन से छेड़खानी, देवर से पिटाई का वीडियो वायरल

0
15
Bilaspur: The owner of the shop who came to protest against the illegal construction was molested, video goes viral
chhattisgarh bilaspur news

बिलासपुर : दुकान में अवैध निर्माण का विरोध करने पहुंची मालकिन से छेड़खानी, वीडियो वायरल

Chhattisgarh News

बिलासपुर। दुकान में अवैध निर्माण का विरोध करने पहुंची मालकिन से छेड़खानी के बाद उसके देवर से किराएदार की पिटाई का मामला सामने आया है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने डीपूपारा स्थित अपना मकान शेख शाबिर को किराए पर दिया है. महिला का आरोप है कि शेख शाबिर कई माह से न उसे किराया दे रहा है, और न ही दुकान खाली कर रहा है.

इस बीच उसे बुधवार को जानकारी मिली कि शेख शाबिर दुकान में कुछ निर्माण कार्य करा रहा है.

इस पर महिला ने दुकान में जाकर विरोध किया, तो शेख शाबिर ने गाली-गलौज करते हुए गले से दुपट्टा निकालते हुए धक्का देकर गिरा दिया था.अगले दिन महिला के देवर ने घर के सामने से गाड़ी हटाने कहा तो शेख शाबिर ने उसके साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट की है.

इस घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. घटनाक्रम के बाद देवर की रिपोर्ट पर तारबाहर पुलिस ने आरोपी शेख शाबिर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here