बर्थडे बॉय ने किया जाम, लोगों ने कहा सड़कछाप परिवार के सड़कछाप लड़के, देखें वीडियो

0
22
Birthday boy created jam, people said Sadakhap boy from Sadakhap family, watch video chhattisgarh news, mantoraa news,
Birthday boy created jam, people said Sadakhap boy from Sadakhap family, watch video chhattisgarh news, mantoraa news,

बर्थडे बॉय ने किया जाम, लोगों ने कहा सड़कछाप परिवार के सड़कछाप लड़के, देखें वीडियो

Chhattisgarh News

रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई है। युवकों ने बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया है और आतिशबाजी करते हुए केक काटा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो की जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवकों ने रायपुर से लगे खरोरा में खरोरा-तिल्दा मार्ग पर देर रात ट्रैफिक रोककर जन्मदिन मनाया। इस दौरान युवकों ने आतिशबाजी करते हुए केक भी काटा। जन्मदिन मनाने वाले का नाम वकार अहमद बताया जा रहा है। वहीं रोड पर ट्रैफिक रोककर जन्मदिन मनाने का वीडियो भी सामने आया है।

NHM कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सरकार का बड़ा बयान

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक बीच सड़क पर ट्रैफिक रोककर जन्मदिन मना रहे हैं। इतना ही नहीं युवक जमकर आतिशबाजी भी कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क पर पटाखों की जलती हुई लड़ लेकर एक युवक दौड़ रहा है।

आपको बता दें कि, हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि, सड़क पर जन्मदिन न मनाया जाए, लेकिन युवक खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना होगा की खरोरा पुलिस इनके खिलाफ क्या एक्शन लेती है?

छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें पाने के लिए अभी जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप से

Follow our Instagram Channel 

Follow our YOUTUBE Channel 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here