CG Breaking : दुर्ग में 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या, चाचा गिरफ्तार
Chhattisgarh News
दुर्ग। दिनांक 06 अप्रैल 2025 को दुर्ग जिले के ओम नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 6 वर्षीय बालिका की अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। बालिका सुबह 8 बजे पड़ोस में कन्या भोज में शामिल होने गई थी, लेकिन जब वह 10 बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
शाम 7 बजे पड़ोस में खड़ी एक काली रंग की जेस्ट कार (क्रमांक CG-11-AX-2219) की सीट के नीचे बालिका का शव मिला, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन, उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक एवं अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना मोहन नगर प्रभारी शिव चंद्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। फिजिकल एविडेंस और पूछताछ के बाद बच्ची के सगे चाचा सोमेश यादव (24 वर्ष) को आरोपी पाया गया, जिसने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और उसने बालिका को मकान के ऊपर वाले कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर शव कार में छिपा दिया।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 64(2f), 65(2), 66, 238A बीएनएस व POCSO एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कर कठोरतम दंड दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
इस जघन्य अपराध की जांच में ACCU और थाना मोहन नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।