CG JOB 2024 : 55 पदों में होगी भर्ती, प्लेसमेंट कैम्प 13 नवम्बर को

0
10
job alert job news job vacancy job latest jobs private jobs government jobs recruitements
job alert job news job vacancy job latest jobs private jobs government jobs recruitements

CG JOB 2024 : 55 पदों में होगी भर्ती, प्लेसमेंट कैम्प 13 नवम्बर को

Chhattisgarh News

महासमुंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 13 नवम्बर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

यह कैम्प हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में टॉप कैरियर सर्विस, रायपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें एकाउंटेंट के 5 पद, सेल्स के 10 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 पद, टेलीकॉलर के 5 पद, ड्राइवर के 4 पद, हेल्पर के 5 पद, सुपरवाइजर का 1 पद और सेक्युरिटी गार्ड के 15 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 15 हजार रुपए प्रतिमाह की वेतनमान पर की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, महासमुंद से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here