CG JOBS 2024 : पुलिस, स्वास्थ्य, और पंचायत विभाग जाने प्रदेश में कहां-कहां निकली है बंपर भर्ती
Chhattisgarh Jobs 2024
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भर्ती को हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अफसरों के अनुसार, वित्त विभाग से कुल 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिली है, जिसमें सूबेदार के 19 और उप निरीक्षक के 278 पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी करेगा।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है, जिससे पुलिस विभाग को मजबूती मिलेगी और कानून व्यवस्था में सुधार होगा।
हेल्थ विभाग में कुल 650 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं.
किस पद पर कितनी वैकेंसी ?: छत्तीसगढ़ वित्त विभाग से स्वास्थ्य विभाग को भर्ती के लिए अनुमति मिल गई है. जिसके तहत स्टॉफ नर्स के 225 पोस्ट पर वैकेंसी है. सायकेट्रिक नर्स के 5 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन के 15 पोस्ट, डेंटल टेक्नीशियन के 5 पोस्ट और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला के 100-100 पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25 पोस्ट पर वैकेंसी है. ड्रेसर ग्रेड एक के 50 पद खाली हैं. इसके अलावा वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 पद शामिल है. कुल मिलाकर 650 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती (Chhattisgarh Job) के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है, जिसमें कुल 09 राज्य स्तरीय और 228 जिला स्तरीय पद शामिल हैं। राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्तीय प्रबंधन), सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म आजीविका), प्रोग्रामर और लेखापाल के एक-एक पद तथा भृत्य के दो पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।
इन पदों के लिए निकली भर्ती
जिला मिशन प्रबंधन इकाई के 228 पदों में जिला मिशन प्रबंधक के 02, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के विभिन्न 21, विकास खंड परियोजना प्रबंधक के 23 पद शामिल हैं। इसके अलावा, क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10, लेखा सह एमआईएस सहायक के 49, कार्यालय सहायक और ऑपरेटर के 17 और भृत्य के 8 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।
इन भर्तियों से मिशन की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा, जिससे ग्रामीण समुदायों को सीधा लाभ मिलेगा। यह ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में मुख्यमंत्री साय ने पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों और स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों की भर्ती को भी मंजूरी दी है।