CG JOBS 2025 : रोजगार मेला, साढ़े 3 हजार पदों पर होगी भर्ती

0
48
Bank Jobs 2024: Recruitment for 253 posts of Specialist Officer in Central Bank of India, apply till 3rd December
Bank Jobs 2024: Recruitment for 253 posts of Specialist Officer in Central Bank of India, apply till 3rd December

CG JOBS 2025 : रोजगार मेला, साढ़े 3 हजार पदों पर होगी भर्ती

Chhattisgarh news

महासमुंद। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक होगा।

राज्य शासन के मंशानुरूप एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 3505 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे।जिसमें एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 250 पद, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 20-20 पद, एजेंट के 15 एवं फील्ड ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।

SC/ST Act पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अग्रिम जमानत पर सख्ती

इसी तरह बाॅम्बे इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद पर, मन्ना सिक्योरिटी सर्विस रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 70 पद एवं सुपरवाईजर के 10 पद, भारतीय जीवन बीमा निगम महासमुंद द्वारा बीमा सखी के 500 पद, ग्रामीण वृतक अभिकर्ता के 200 पद, शहरी वृतक अभिकर्ता के 100 पद, सामान्य अभिकर्ता के 200 पद, एमसीए बीमा सखी के 50 पद एवं सीसीए के 25 पद पर, एकाॅल इंफॉर्मेशन रायपुर व बेमेतरा द्वारा टेक्निशियन के 100 पद व सुपरवाईजर के 10 पद, एयरटेल पेमेंट बैंक रायपुर द्वारा रूरल बैंक मित्र के 25 पद, नीट लिमिटेड भिलाई द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक के 30 पद, एक्सिस बैंक के लिए 20 पद एवं एचडीएफसी बैंक रिलेशनशिप मैनेजर के 10 पद, टेक्नोटेक टास्क रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विस एसोसिएट के 300 पद पर, टीव्हीएस ट्रेनिंग एंड सर्विस चेन्नई द्वारा अप्रेंटिसशिप ऑपरेटर के 500 पद, इस्टाकार्ड सर्विस एटीडी रायपुर द्वारा डिलीवरी बाॅय के 35 एवं डिलीवरी गर्ल के 15 पद, राजस्थान टेक्सटाईल मिल झलवाल राजस्थान द्वारा मशीन आॅपरेटर के 500 पद, एसबीआई लाईफ इंश्योरंेस महासमुंद द्वारा एडवाईजर के 20 पद तथा डीएएगएलईडी रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं सिक्युरिटी गार्ड के 3-3 पद पर भर्ती की जाएगी।

दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, वेबसाइट पर PM मोदी को गाली लिखी पोस्टर लगाया

इच्छुक आवेदकों को क्यू आर कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा एवं निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। अभी तक 4800 युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है। अभ्यर्थी रोजगार मेला में अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here