CG JOBS 2026 : मिशन वात्सल्य: बस्तर में नई संविदा भर्ती
Chhattisgarh news
जगदलपुर। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिले की शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
-
इच्छुक व पात्र अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 तय की गई है।
-
यह पूरी भर्ती प्रक्रिया संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) आधार पर संपन्न की जाएगी।
शामिल संविदा पद:
-
परामर्शदाता (काउंसलर)
-
स्टोर कीपर सह लेखापाल
-
पैरामेडिकल स्टाफ
-
पीटी इंस्ट्रक्टर सह योग प्रशिक्षक
-
कला एवं क्राफ्ट सह संगीत शिक्षक
-
सहायक सह रात्रि चौकीदार
वेतनमान:
-
चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार ₹7,944 से ₹23,170 तक का एकमुश्त मासिक वेतन मिलेगा।
-
काउंसलर के 2 पद रिक्त हैं, जिन पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹23,170 का सर्वाधिक मानदेय दिया जाएगा।
-
स्टोर कीपर सह लेखापाल के 1 पद हेतु वेतन ₹18,536 निर्धारित है।
-
पैरामेडिकल स्टाफ के 3 पद पर वेतन ₹11,916 होगा।
-
पीटी इंस्ट्रक्टर के 4 पद और कला/क्राफ्ट शिक्षक के 2 पद के लिए ₹10,000 मानदेय तय है।
-
रात्रि चौकीदार के 1 पद पर वेतन ₹7,944 दिया जाएगा।
पात्रता शर्तें:
-
आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य, निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
-
आयु सीमा 21–35 वर्ष (1 जनवरी 2026 की स्थिति में), आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट।
चयन प्रक्रिया:
-
चयन मेरिट आधारित होगा—शैक्षणिक योग्यता को 70% अधिभार, अनुभव हेतु 10 अंक, साक्षात्कार/कौशल परीक्षा 20 अंक।
आवेदन का तरीका:
-
आवेदन सीधे कार्यालय में स्वीकार नहीं होंगे।
-
पूर्ण भरा फॉर्म पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से जिला कार्यक्रम अधिकारी, जगदलपुर के पते पर भेजना अनिवार्य।
-
अपूर्ण या विलंबित आवेदन निरस्त माने जाएंगे।
-
विस्तृत विज्ञापन, योग्यता व प्रारूप bastar.gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है।


