CG : उपद्रवियों ने खेत में लगाई आग, स्कूल तक पहुंचा तो मच गया हड़कंप, वीडियो हो रहा वायरल

0
20
CG: Miscreants set fire to the fields, created panic when they reached the school, video going viral
CG: Miscreants set fire to the fields, created panic when they reached the school, video going viral

CG : उपद्रवियों ने खेत में लगाई आग, स्कूल तक पहुंचा तो मच गया हड़कंप

Chhattisgarh News

महासमुंद जिले के ग्राम कौंदकेरा स्थित मिडिल स्कूल के पास सोमवार दोपहर करीब एक बजे खेतों में आग लगने से पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, अज्ञात उपद्रवियों द्वारा अचानक खेतों में आग लगा दी गई, जो तेजी से फैलते हुए आसपास के खेतों में रखे पैरावट को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। आग इतनी तेजी से बढ़ी कि किसानों के घरों तक भी पहुंच गई, जहां पर रखा हुआ पैरावट और कंडों का ढेर भी जल गया।

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई और गांव में भय का माहौल बन गया। लेकिन, कराते मास्टर नीलकंठ साहू ने तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और कई संपत्तियाँ जलकर राख हो गई हैं।

गांव वालों का कहना है कि यह आग उपद्रवियों द्वारा जानबूझकर लगाई गई थी, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सुरक्षा की चिंताएं बढ़ गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here