CG NEWS : 200 फैक्ट्रियां कल से बंद, बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों का बड़ा कदम

0
44
Anil Nachrani, President of Chhattisgarh Sponge Iron Association mantoraa news, mantoraamedia mantoraa
Anil Nachrani, President of Chhattisgarh Sponge Iron Association mantoraa news, mantoraamedia mantoraa

CG NEWS : 200 फैक्ट्रियां कल से बंद, बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों का बड़ा कदम

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में उद्योगपतियों ने मोर्चा खोला दिया है। उद्योपतियों का कहना है कि महंगी बिजली के कारण उद्योगों के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है और इसके चलते 29 जुलाई की रात से सभी फैक्ट्रियां बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में बंद हो जाएंगी। सोमवार रात से बंद होने वाली फैक्ट्रियों में मिनी स्टील प्लांट व फेरो एलाय फैक्ट्रियां रहेगी, इनकी संख्या करीब 200 है। उद्योगपतियों का कहना है कि सोमवार को इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इसके चलते उद्योगों की उत्पादन लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है और हर उद्योग को 25 लाख से लेकर 2.5 करोड़ तक का ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।नचरानी ने कहा कि फैक्ट्रियां बंद होती है तो इसका प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, साथ ही बेरोजगारी पर भी पड़ेगा। सीएसपीडीसीएल का 60 प्रतिशत लोड हमारे उद्योगों द्वारा ही आता है।

उन्होंने बताया कि बिजली की महंगी दर से निजात दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) को पत्र भी लिखा गया है और उसे बिजली की महंगी दर के कारण होने वाली परेशानी से अवगत भी कराया गया है।

उद्योगपतियों का कहना है कि बीते 15 दिनों से उद्योगों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में अधिकारियों के साथ ही मंत्रियों से भी मुलाकात की जा चुकी है। इसके बाद भी केवल आश्वासन ही मिला है,इस संकट से बाहर निकलने में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि प्रदेश में करीब 850 सेज्यादा इस्पात उद्योग है। ओडिशा के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक राज्य है। बिजली की दरों में बढ़ोतरी के चलते हम बाहरी राज्यों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे है।

विकास की आड़ में जंगलों पर छाया संकट: 95,000 हेक्टेयर वन क्षेत्र हुआ नुकसान

फैक्ट्रियों के बंद होने से सरकार को राजस्व का भी नुकसान होगा। इन दिनों वैसे ही स्टील उद्योग बाजार की मंदी से जूझ रहे है और ऊपर से महंगी बिजली की दरों ने तो हालत ही खराब कर दी है।1 जून को छत्तीसगढ़ में बिजली बिल की बढ़ोतरी का नया टैरिफ लागू हुआ है.

जिसके बाद से कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. एक बार फिर से उद्योगों को बंद करने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं भाजपा का कहना है कि उद्योगपतियों को जिस प्रकार की कमी नजर आ रही है. उसे पर सरकार विचार करेगी और उनकी कमियों को दूर किया जाएगा.

CG NEWS : मिठाई कारखाने में दबिश, रक्षाबंधन में बेचने की थी तैयारी, विभाग ने किया सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here