CG NEWS : 7 शिक्षक, कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त

0
23
Job lost due to missing from duty, 9 teachers dismissed
Job lost due to missing from duty, 9 teachers dismissed

CG NEWS : 7 शिक्षक, कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त

Chhattisgarh News

कोरबा। कोरबा में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 7 शिक्षक, कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। इन सभी शिक्षकों और कर्मचारियों पर अनुपस्थित रहने और अनुशासनात्मक का आरोप लगा था। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुये इन्हें बर्खास्त कर दिया है।

दरअसल, कोरबा जिले में शिक्षा विभाग के 13 शिक्षक-कर्मचारियों पर अनुपस्थित और अनुशासनात्मक की शिकायत मिली थी।

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विभागीय जांच के बाद 13 शिकायतों की समीक्षा की गई।

इनमें से 7 शिक्षक-कर्मचारियों को सेवा से पदच्युत किया गया, जबकि 6 अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

CG NEWS : संगठन को नकली और फर्जी बताने वाला दावा झूठा साबित

बर्खास्त टीचरों में अनिता साहू – सहायक शिक्षक एल.बी., प्रा.शा. बरभांठा, कटघोरा अनंत सिंह पैकरा सहायक ग्रेड-3, हाई स्कूल तानाखार, पोड़ी उपरोड़ा संतोष कुमार तंवर – सहायक शिक्षक एल.बी., प्रा.शा. कारीमाटी, पोड़ी उपरोड़ा श्वेता पोर्ते – सहायक शिक्षक एल.बी., प्रा.शा. छिरहुट, कटघोरा दिनकर सिंह चेताम – सहायक ग्रेड-3, सेजेस पोड़ी लाफा, पाली संतोष कुमार यादव – भृत्य, शा.उ.मा.वि. बोतली, करतला और लक्ष्मीकांत राज – भृत्य, वि.खं. शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पाली शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here