CG NEWS : आरंग मोब लीचिंग का मामला, तीसरे युवक ने तोड़ा दम, जांच में 14 अफसर शामिल पर हाथ अब भी खाली

0
58
CG NEWS: Arang mob leaching case, third youth commits suicide, 14 officers involved in investigation but hands still empty
CG NEWS: Arang mob leaching case, third youth commits suicide, 14 officers involved in investigation but hands still empty

CG NEWS : आरंग मोब लीचिंग का मामला, तीसरे युवक ने तोड़ा दम, जांच में 14 अफसर शामिल पर हाथ अब भी खाली

Chhattisgarh news

उल्लेखनीय है कि, 7 जून को सहारनपुर के 2 युवकों की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई थी। आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे।

एक पुलिस अफसर के मुताबिक रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। जहां उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया।इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई करने लगे।

इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली और दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था.

नशे में धुत मिला प्राचार्य, सोशल मीडिया में हो रहा वीडियो वायरल, देखे वीडियो

जहां उसने दम तोड़ दिया। इस पुरे मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया गया है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। भीड़ ने पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए तीन मुस्लिम युवकों को पीटा था।

जिसमें दो की मौत पहले हो चुकी है और आज तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया है। इस मामले की जांच पड़ताल के लिए रायपुर एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है। स्पेशल जांच टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।

टीम का नेतृत्व रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर को सौंपा गया है। इसके अलावा टीम में करीब 14 पुलिस अफसर शामिल है।

घटना के करीब 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ घटना को अंजाम देने वालों तक नहीं पहुंचे हैं। वो कौन थे जिन्होंने हमला किया इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। SIT के अधिकारियों ने जल्द खुलासे का दावा किया है।

आरंग में हुई मॉब लीचिंग(Arang Mob Leeching) की घटना के विरोध और दोषियों की सजा दिलाने की मांग को लेकर धमतरी मुस्लिम समाज ने मौन रैली निकाली जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था।

Arang Mob Leeching
Arang Mob Leeching

Modi Cabinet 2024 : किस मंत्रालय की कमान किसके पास, जानें सब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here