CG NEWS : ग्राम पंचायत में बड़ी गड़बड़ी : पूर्व सरपंच गायब

0
14
chhattisgarh news
chhattisgarh news

CG NEWS : ग्राम पंचायत में बड़ी गड़बड़ी : पूर्व सरपंच गायब

Chhattisgarh News

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत पार्रीकला के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानदास रामटेके पर ग्राम पंचायत के कार्यों में बड़ी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्राम विकास समिति ने ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक बुलाने मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते कहा है कि ज्ञानदास ने पहले यह आश्वासन दिया था कि ग्राम सभा में वह पंचायत द्वारा कराए गए सभी कार्यों का हिसाब देगा। लेकिन 6-7 माह बीतने के बाद भी आज तक कोई बैठक नहीं हुई। इस बीच नए सरपंच और पंचों का चुनाव संपन्न हो गया।

CG HIGHCOURT : चॉकलेट खिलाने के बहाने बच्ची से रेप, उम्रकैद बरकरार

नए पंचवर्षीय कार्यकाल में सरपंच के शपथ ग्रहण के बाद भी ज्ञानदास ने नहीं हिसाब दिया, न प्रभार सौंपा। कई बार पंचायत में बुलाने पर वह नहीं आया। मोबाइल बंद कर देता है। यह स्थिति चार-पांच बार हो चुकी है। अंततः सचिव और ग्रामवासियों की उपस्थिति में एकतरफा प्रभार सौंपा गया जिसके चलते विकास कार्यों में बाधा आ रही है। नव निर्वाचित सरपंच कामनी अरूण आंबिलकर, उप सरपंच दीपक साहू, समस्त पंच, देवीलाल, सूरज मानिकपुरी सहित अन्य ने जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here