CG NEWS : शादीशुदा प्रेमिका को पाने की चाहत में युवक बना हत्यारा

0
69
Mungeli police accused of blind murder chhattisgarhnews, chhattsigarh, mantoraa news
Mungeli police accused of blind murder chhattisgarhnews, chhattsigarh, mantoraa news

CG NEWS : शादीशुदा प्रेमिका को पाने की चाहत में युवक बना हत्यारा

Chhattisgarh news

मुंगेली पुलिस को ब्लांइड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस महज 3 दिनों के भीतर मृतक की पहचान करने के साथ हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. पुलिस की तफ्तीश में मामला प्रेम प्रसंग का निकला.

एसएसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने पूरी मर्डर मिस्ट्री की खुलासा करते हुए बताया कि 7 जून को ग्राम रेहुंटा स्थित शराब भट्ठी के पीछे एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी.

सिटी कोतवाली पुलिस के मौके में जाकर तस्दीक करने पर मृतक की पहचान मुंगेली के खर्रीपार निवासी नरेन्द्र श्रीवास पिता शिवनारायण श्रीवास (25 साल) के तौर पर हुई. इसके साथ ही मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल मुंगेली से कराया गया.

CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, जारी हुआ दिशा निर्देश

मृतक नरेन्द्र श्रीवास की शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि मौत गला दबाने से सांस की गति अवरूद्ध होने के कारण हुई है, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया.

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, जिसमें संबधितों के करीबन 500 मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल साइबर सेल से टॉवर डम्प करने के साथ घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज लिया गया, जिसके बाद आरोपीगण शिवम साहू, अजय धुरी और राकेश श्रीवास को अलग-अलग पुलिस टीम भेजकर बिलासपुर और रायपुर से पकड़कर लाया गया.

भाजपा की IT सेल के चीफ अमित मालवीय पर यौन शोषण के आरोप, RSS कार्यकर्ता पर 10 करोड़ रुपये का दायर किया मुकदमा

आरोपी राकेश श्रीवास से पूछताछ में बताया कि नरेन्द्र श्रीवास की पत्नी पूजा श्रीवास से उसका प्रेम संबध था, जिसे नरेन्द्र जान चुका था. ऐसे में अपनी प्रेमिका को पाने की चाहत में राकेश ने नरेन्द्र को रास्ते से हटाने उसकी हत्या की पूरी प्लानिंग बना लिया.

amazon echo show 8 gen
amazon echo show 8 gen अमेज़न द्वारा इको शो गजेट किफ़ायती सस्ता और कॉम्पैक्ट अभी ख़रीदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here