CG NEWS : कांग्रेस नेता हाफ मर्डर मामले में गिरफ्तार, दी जातिवाचक गालिया और की मारपीट

0
29
CG NEWS: Congress leader arrested in half murder case, used casteist abuses and assaulted
CG NEWS: Congress leader arrested in half murder case, used casteist abuses and assaulted

CG NEWS : कांग्रेस नेता हाफ मर्डर मामले में गिरफ्तार, दी जातिवाचक गालिया और की मारपीट

Chhattisgarh News

कोरबा। दो साल पहले हुए विवाद का बदला लेने कांग्रेस नेता ने अपने दोस्त के साथ बस स्टैड में बात कर रहे युवक पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की। जब वह बच गया तो जातिवाचक गाली देते हुए उसकी बुरी तरह से ​पिटाई कर दी।

मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड की है। पीड़ित विवेक गुप्ता ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बस स्टैंड में बात कर रहा था, तभी करीब 11 बजे वहां गांव के ही रहने वाले राजेन्द्र श्रीवास पिता भोलाठाकुर पिकअप वाहन से पहुंचे और उन्हें कुचलने की कोशिश की

जिससे दोनों किसी तरह से बचे। इसके कुछ देर बाद वह अपने दोस्त से बात कर ही रहा था कि आपसी विवाद की रंजिश के कारण राजेन्द्र श्रीवास गाली देने लगा। इससे दोनों में बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी राजेन्द्र ने विवेक की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

विवेक घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद परिजन के साथ थाने पहुंच मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ धारा 296,115(2), 351(2), 281 के तहत दर्ज किया।

मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को पांच घंटे के भीतर ही धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने मारपीट करना स्वीकार किया। इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है। मारपीट के कारण पी​िड़त का परिवार भी काफी डरा हुआ है। बताया कि आरोपी राजेंद्र श्रीवास कांग्रेस का स्थानीय नेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here