CG NEWS : वर्दी की आड़ में अनर्गल कार्यों में संलिप्त रहने वाला आरक्षक बर्खास्त

0
33
CG NEWS: Constable who indulged in immoral activities under the guise of uniform, dismissed chhattsigarhnews, mantoraa
CG NEWS: Constable who indulged in immoral activities under the guise of uniform, dismissed CG NEWS: Constable who indulged in immoral activities under the guise of uniform, dismissed chhattsigarhnews, mantoraa

CG NEWS : वर्दी की आड़ में अनर्गल कार्यों में संलिप्त रहने वाला आरक्षक बर्खास्त

Chhattisgarh news

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक ने सिरगिट्टी थाना के आरक्षक बबलू बंजारे को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा एक्स्ट्रा आर्डिनरी और एक्सेम्पलरी एक्शन लेते हुये भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर आरक्षक बबलू बंजारे को तत्काल प्रभाव से पुलिस विभाग की सेवा से पदच्युत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा पुलिस की छवि को प्रभावित करने व जन सामान्य को शांति एवं सुरक्षा प्रदान करने में इस तरह वर्दी की आड़ में अनर्गल कार्यों में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने सचेत किया गया है।

बीते दिनों थाना हिर्री क्षेत्रान्तर्गत रतनपुर बाईपास स्थित ग्राम बेलमुण्डी के पास खूंखार अपराधियों द्वारा पिस्टल, देशी कट्टा तथा धारदार चापड़ से लैस होकर अपराध की घटना को अंजाम देने की सूचना पर बिलासपुर पुलिस के द्वारा 10 अपराधियों जब्बार गौरी, इमरान कुरैशी, विनोद कुमार धृतलहरे, तरसेलाल भगत, अजमेरी, मो.फरमान, वाजीद कुरैशी, साकीब कुरैशी, नवील खान, दानिश कुरैशी को सुनियोजित रूप से पुलिस टीम तैयार कर घेराबंदी कर पकड़ा गया था।

भाजपा की IT सेल के चीफ अमित मालवीय पर यौन शोषण के आरोप, RSS कार्यकर्ता पर 10 करोड़ रुपये का दायर किया मुकदमा

अभियुक्त जब्बार गौरी उत्तर प्रदेश का खतरनाक अपराधी है, जिसके विरूद्ध गैगस्टर एक्ट सहित अनेक गंभीर किस्म के अपराध पंजीबद्ध हैं। इमरान खान भी उत्तरप्रदेश का ही निवासी है।

अपराधियों के द्वारा हथियार से लैस होकर रेड करने गई पुलिस टीम को चुनौती देते हुए गोली मारने की धमकी देने का दुस्साहस किया था ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के मोबाईल फोन में आरक्षक बबलू बंजारे, थाना सिरगिट्टी के फोन से लगातार संपर्क में रहने व इस प्रकार प्रथम दृष्ट्या आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता उजागर होने पर उसे 12 मई को निलंबित किया गया था।

Certified Refurbished Echo Show 8 (2nd Gen) - Smart speaker with 8" HD screen, stereo sound & hands-free entertainment with Alexa (White) सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड इको शो 8 (दूसरी पीढ़ी) - 8" एचडी स्क्रीन, स्टीरियो साउंड और एलेक्सा के साथ हैंड्स-फ्री मनोरंजन वाला स्मार्ट स्पीकर (सफ़ेद)
Certified Refurbished Echo Show 8 (2nd Gen) – Smart speaker with 8″ HD screen, stereo sound & hands-free entertainment with Alexa (White)
सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड इको शो 8 (दूसरी पीढ़ी) – 8″ एचडी स्क्रीन, स्टीरियो साउंड और एलेक्सा के साथ हैंड्स-फ्री मनोरंजन वाला स्मार्ट स्पीकर (सफ़ेद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here