CG NEWS : मोबाइल और पैसे गायब होने को लेकर विवाद, पति ने की बेदम पिटाई की पत्नी की हो गयी मृत्यु

0
63
CG NEWS: Dispute over missing mobile and money, husband beats wife, dies
CG NEWS: Dispute over missing mobile and money, husband beats wife, dies

CG NEWS : मोबाइल और पैसे गायब होने को लेकर विवाद, पति ने की बेदम पिटाई की पत्नी की हो गयी मृत्यु

Chhattisgarh news

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि घर से मोबाइल और पैसे गायब होने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। वारदात मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र ​​​​​के ​​चनवारीडांड की है। जानकारी के मुताबिक, चनवारीडांड बैगापारा निवासी रामप्रसाद बैगा (55 वर्ष) ने घर में 15 हजार रुपए रखे था, जो गायब थे।

उसने पैसों की काफी तलाश की लेकिन नहीं मिले। ऐसे में मंगलवार रात को उसने अपनी पत्नी फूल बाई (50 वर्ष) से पैसों के बारे में पूछा। फूल बाई ने जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 12 बजे विवाद के बाद पति रामप्रसाद ने गुस्से में पत्नी फूलबाई की लकड़ी से बेदम पिटाई कर दी। हमले में उसके सिर और अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें आईं। बेदम पिटाई से फूलबाई बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और दोबारा नहीं उठ सकी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल फूलबाई की रात में ही मौत हो गई।

Chhattisgarh politics : लता उसेंडी को मंत्री बनाए जाने का जिक्र, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान से तेज हुई सियासी हलचल

जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा था। इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ पुलिस को दी गई। घटना के दौरान पति-पत्नी के अलावा कोई सदस्य घर में नहीं था। पुलिस ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी राम प्रसाद बैगा को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मुस्लिम महिलाएं तलाक के बाद अपने पति से मांग सकती हैं गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here